इस फूल का उपयोग मांगलिक और धार्मिक कार्यों में होता है। आइए जानते हैं कि गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है?
मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल बेहद प्रिय है। मां लक्ष्मी को यह फूल चढ़ाने से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है और धन प्राप्ति का योग बनने लगता है।
गुड़हल का फूल मां दुर्गा को बेहद प्रिय होता है। इसे चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और धन-संपदा की प्राप्ति होती है। इसके अलावा हनुमान जी को भी चढ़ा सकते हैं।
अगर आपकी कुडंली में कोई ग्रह नाराज है तो गुड़हल के फूल को चढ़ाने से यह प्रभाव कम होने लगता है। इसके अलावा शुभ फल की प्राप्ति होती है।
कई लोग केतु के नकारात्मक प्रभाव का सामना करते हैं। ऐसे लोगों को सोमवार और शुक्रवार के दिन गुड़हल का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे कुंडली में केतु ग्रह मजबूत होने लगता है।
घर में गुड़हल के फूल का गुलदस्ता रखने के वास्तु दोष होने की संभावना कम रहती है। इसके अलावा परिवार में खुशहाली भी बनी रहती है।
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हो तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही मिश्री का भोज भी लगा सकते हैं।
कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर कारोबार में समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए तांबे के लोटे में गुड़हल का फूल और कुमकुम जालकर सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ