रोज कपालभाति करने के शानदार फायदे


By Amrendra Kumar Yadav20, Aug 2023 02:00 PMjagran.com

योग

स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है। रोजाना थोड़ी देर योग करने से हम खुद को कई बीमारियों से दूर रख सकते हैं।

स्वस्थ

योग न सिर्फ हमको शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। इससे हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

कपालभाति

योग के अलग-अलग आसन होते हैं जिसमें से एक है कपालभाति। रोज इसका अभ्यास करने से कई लाभ होते हैं।

कैसे करें

इसे करने के लिए ध्यान की मुद्रा में बैठें। अंदर की ओर गहरी सांस लें और सांस छोड़ते हुए पेट को अंदर की ओर खींचे। इसे हर रोज 5-10 मिनट करें।

तनाव

इसे रोज करने से तनाव दूर होता है और दिमाग स्वस्थ रहता है। एकाग्रता बनी रहती है और याददाश्त तेज होती है।

लिवर और किडनी

इससे लिवर और किडनी की समस्याओं में राहत मिलती है। लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने के लिए रोज इसका अभ्यास करें।

फेफडे

इससे फेफड़े मजबूत होते हैं और सांस संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं। रोज इसका अभ्यास करने से रक्त में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है।

विषाक्त पदार्थ

शरीर में मौजूद अपशिष्ट व विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में मदद करता है जिससे शरीर स्वस्थ और एक्टिव रहता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com