हर कोई किसी न किसी तरह से कहीं अपनी आस्था रखता है, जहां जाकर उसे शांति का अनुभव होता है। हिंदू धर्म में मंदिर का विशेष महत्व है।
यहां पर जाकर भक्तगण भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं, इनकी चर्चा करेंगे।
मंदिर जाने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है। अगर ब्रह्मा मुहूर्त में मंदिर जाते हैं, तो इसका विशेष फल मिलता है।
ऐसा करने से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। रोजाना सुबह मंदिर जाने से नई ऊर्जा का संचार होता है और आध्यात्म से जुड़ते हैं।
सुबह मंदिर जाने से सूर्य की लालिमा मस्तक पर पड़ती है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और तेज बढ़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोजाना मंदिर में जाने और पूजा करने से ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से दूर रहते हैं। इससे मंगल दोष और साढ़ेसाती जैसे दोषों से मुक्ति मिलती है।
आध्यात्म में रुचि लेने से जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है। मंदिर में थोड़ी देर मनन करने से जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर होती हैं।
रोजाना मंदिर जाने से गुस्से पर नियंत्रण प्राप्त होता है, जिससे घर में होने वाले क्लेश से मुक्ति मिलती है और घर में खुशहाली आती है।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com