गर्मियों में करेले खाने के बेमिसाल फायदे


By Priyam Kumari27, Apr 2025 12:45 PMjagran.com

गर्मी में करेला खाने से क्या होता है?

गर्मी के मौसम में सेहत का कुछ ज्यादा ही ध्यान रखना होता है। ऐसे में करेला स्वाद में भले ही कड़वा लगता हो, लेकिन इसके फायदे मीठे हैं।

करेले के फायदे

अगर आप गर्मियों में करेले को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बेमिसाल फायदे।

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

करेले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। इतना ही नहीं, ये बॉडी को बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

गर्मी के मौसम में करेला खाने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। साथ ही, कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है।

ब्लड शुगर को करें कंट्रोल

अगर आप गर्मियों में करेले का सेवन करते हैं, तो यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

शरीर को करें डिटॉक्स

गर्मियों में करेला खाने से बॉडी डिटॉक्स होती है। साथ ही ये पेट से जुड़ी समस्या, त्वचा और कमजोरी को दूर करता है। वहीं, ये लिवर को भी साफ करता है।

शरीर रहता है ठंडा

गर्मियों में करेला का सेवन शरीर के लिए बहुत जरूरी है। यह हमें लू से बचाने में मदद करता है और शरीर का तापमान सामान्य रहता है।

वजन होता है कम

अगर आप जल्दी से वजन कम करना चाहते हैं, तो गर्मियों में करेले का सेवन जरूर करें। यह वजन कम करने में मदद करता है।

आप अपने डाइट में करेला को जरूर शामिल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva