सर्दियों में बथुआ खाने के फायदे


By Mahak Singh09, Jan 2023 04:16 PMjagran.com

हरी सब्जियां

सर्दियों के मौसम में कई तरह की पत्तेदार सब्जियां मिलती हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं।

बथुआ

बथुआ लगभग हर घर में खाया जाता है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, कैल्शियम, फास्फोरस और पोटैशियम होता है।

बथुआ के फायदे

आइए जानते हैं बथुआ खाने के फायदों के बारे में।

दांतों के लिए फायदेमंद

बथुआ के कच्चे पत्ते चबाने से सांसों की दुर्गंध और दांतों की अन्य समस्याओं से राहत मिलती है।

खुजली

बथुआ को उबालकर उसका रस पीने से सफेद दाग, फोड़े-फुंसी और खुजली में आराम मिलता है।

कब्ज

अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो आपको बथुआ खाना चाहिए।

खून साफ

4-5 नीम की पत्तियों के रस के साथ बथुआ खाया जाए, तो खून अंदर से साफ हो जाता है।