अक्सर लोग सर्दी के मौसम में लौंग का सेवन करते हैं। इसे खाने से शरीर में कई बदलाव दिखने लगते हैं। आइए जानते हैं कि सर्दी में लौंग खाने से क्या फायदे होते हैं?
सर्दियों में शरीर को हेल्दी रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।
इसमें आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फोलेट, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, थियामिन, सोडियम, एंटी-इंफ्लेमटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
लौंग में यूजेनॉल और फ्लेवोनॉयड होते हैं। इसे खाने से हड्डियां मजबूत होने लगती हैं। इसके साथ ही, जोड़ों के दर्द से भी आराम मिल सकता है।
लौंग में एंटी-वायरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं। रोज 3 लौंग खाने से शरीर में इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहता है।
लौंग में एंटी-इंफ्लेमटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। भोजन करने के बाद लौंग खाने से ब्लोटिंग, गैस और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है।
अगर आप मोटापा का सामना कर रहे हैं, तो रोज सुबह लौंग का सेवन करें। इससे तेजी से वजन कम होने लगता है और डायबिटीज भी कंट्रोल रहता है।
लौंग में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दांतों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। रोज लौंग खाने से दांतों में संक्रमण होने का खतरा नहीं रहता है और मुंह से बदबू भी नहीं आती है।
शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ