सर्दियों में अदरक का पानी पीने के फायदे


By Abhishek Pandey06, Jan 2023 05:12 PMjagran.com

औषधीय गुणों से भरपूर

अदरक कई सारे औषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और जिंक पाए जाते हैं।

अदरक का गर्म पानी

अदरक का गर्म पानी पीने से शरीर इम्यून सिस्टम मजबूत होने के साथ कई सारे फायदे होते हैं।

कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करे

अदरक में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने की क्षमता होती है, अदरक का पानी शरीर में मौजूद लिपिड को कम करता है।

पाचन तंत्र में सहायक

अदरक में जिंजरोल पाया जाता है, जो कि कब्ज, डायरिया और अपच जैसी समस्याओं से बचाता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल करे

अदरक में टैनिन, ट्राइटरपेनॉइड जैसे यौगिक पाए जाते हैं, जो कि ब्लड शुगर को कम करने में मददगार होते हैं।

वजन कम करे

अदरक आपकी भूख को कम करती है, जिससे वजन कम करने में आसानी होती है।

गले की खराश दूर करे

मौसम बदलाव के कारण कुछ लोगों में गले की खराश जैसी समस्या होती है, अदरक का पानी पीने से गले की खराश दूर हो सकती है।