सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से मिलेंगे ये 7 फायदे


By Priyam Kumari17, Oct 2025 02:33 PMjagran.com

मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

मेथी के दाने न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं। सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं।

वजन घटाने में मददगार

मेथी के पानी में मौजूद फाइबर भूख को नियंत्रित करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है, जिससे फैट तेजी से बर्न होता है।

पाचन तंत्र बनाएं मजबूत

मेथी का पानी पेट की सफाई करता है, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

इम्यूनिटी बढ़ाएं

मेथी में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स मौजूद होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।

ब्लड शुगर कंट्रोल में सहायक

मेथी में मौजूद यौगिक इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है।

बाल और स्किन के लिए फायदेमंद

रोज सुबह खाली पेट मेथी के पानी के सेवन से बालों का झड़ना कम होता है और त्वचा पर ग्लो लाता है।

कोलेस्ट्रॉल को करें कम

रोजाना मेथी का पानी पीने से खराब कोलेस्ट्रॉल कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है। यह सेहत को हेल्दी रखने में मदद करता है।

हार्मोनल बैलेंस करें

महिलाओं में पीरियड्स की अनियमितता और हार्मोनल असंतुलन को नियंत्रित करने में यह पानी मदद करता है।

आप भी डेली डाइट में इसे शामिल करना न भूलें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva