सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से क्या होता है?


By Priyam Kumari09, Apr 2025 03:00 PMjagran.com

मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

मेथी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसके छोटे-छोटे दानों का इस्तेमाल खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे पानी में उबालकर रोज सुबह खाली पेट पीने से बहुत फायदे मिलते हैं।

मेथी का पानी पीने के फायदे

जी हां, मेथी दानों को भूनकर पानी के साथ मिलकर पीने से सेहत को गजब के फायदे मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।

वेट लॉस में मददगार

अगर आप रोज सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीते हैं, तो यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और भूख को कंट्रोल करता है। ऐसा करने से आसानी से आपका वजन घटने लगेगा।

पाचन तंत्र को बनाए मजबूत

मेथी का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। साथ ही, ये पाचन क्रिया को भी सुधारने में मदद करता है। इसे कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर होती है।

कोलेस्ट्रॉल को करे कम

रोज सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल्स की समस्या कम होती है। साथ ही, ये अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है।

डायबिटीज को करे कंट्रोल

अगर आप डेली मेथी दाने का पानी पीते हैं, तो इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा। इतना ही नहीं, ये इंसुलिन सीक्रेशन को बढ़ावा देते हैं।

त्वचा के लिए फायदेमंद

मेथी दाने का पानी सेहत ही नहीं, त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह दाग-धब्बों, मुंहासे और झुर्रियों से राहत दिलाता है।

सूजन व जोड़ों में दर्द करे कम

मेथी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द से राहत दिलाते हैं। इसके नियमित सेवन से सूजन की समस्या भी दूर होती है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva