चाय में इलायची डालकर पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे


By Ashish Mishra13, Feb 2024 01:41 PMjagran.com

चाय पीना

अक्सर लोग सुबह की शुरुआत चाय से करते हैं। इसे लोग हर मौसम में पीना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि इलायची वाली चाय पीने से क्या फायदे होते हैं?

इलायची में पाए जाने वाले पोषक तत्व

इसमें पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीज, आयरन और पोटैशियम पाया जाता है। इसके अलावा एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी पाया जाता है।

थकान को दूर करना

कई बार लोग काम करने के बाद थकान महसूस करते हैं। ऐसे लोगों के लिए इलायची वाली चाय काफी फायदेमंद हो सकती है। इसे पीने से थकान दूर होने लगती है।

डायबिटीज को कंट्रोल करना

इलायची में मैग्नीज की मात्रा पाई जाती है। इस चाय में मिलाकर पीने से डायबिटीज होने का खतरा कम हो सकता है। इसके साथ ही स्ट्रेस की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

पाचन को दुरुस्त करना

इलायची वाली चाय स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पाचन को भी दुरुस्त करने में मददगार है। इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर मेटाबालिज्म को बढ़ाने का काम करता है।

कैंसर से बचाव

इलायची कैंसर को रोकने में मददगार है। इसे चाय में मिलाकर पीने से कैंसर के सेल्स खत्म होने लगते हैं और सूजन की समस्या भी दूर होने लगती है।

हार्ट को हेल्दी रखना

हार्ट से जुड़ी समस्या से बचने के लिए इलायची वाली चाय काफी फायदेमंद हो सकती है। इसे पीने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर रहता है। इसके साथ ही गुड कोलेस्ट्राल भी बढ़ता है।

इम्यूनिटी मजबूत करने में मददगार

इलायची में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है। इसके चाय में मिलाकर पीने से इम्यूनिटी मजबूत होने लगती हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ