क्या अपराजिता फूल की चाय सेहत के लिए अच्छी होती है?


By Amrendra Kumar Yadav16, Mar 2024 03:27 PMjagran.com

चाय से होती है दिन की शुरूआत

भारत में अधिकतर लोगों के दिन की शुरुआत चाय से होती है, जब भी कोई मिलता है तो उससे सबसे पहले चाय पीने की ही बात होती है, इसके अलावा लोग चाय पर चर्चा करते हुए देश-दुनिया की खबरों पर चर्चा करते हैं।

अलग-अलग तरह की चाय

भारत के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरीकों की चाय पी जाती है। कुछ लोग दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग ग्रीन टी और लेमन टी पसंद करते हैं।

ब्लू टी है बहुत फायदेमंद

ब्लू टी नाम सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन इस चाय को पीने से शरीर को बहुत फायदे मिलते हैं। यह चाय अपराजिता के फूलों से बनाई जाती है।

कैसे बनाएं अपराजिता के फूलों से चाय

इस चाय को बनाने के लिए पहले पानी को गर्म करें और फिर इसमें 4-5 अपराजिता के फूल अर्पित करें। इनको अच्छे से उबल जाने दें और फिर छान लें।

1 चम्मच शहद मिलाकर करें सेवन

छानने के बाद इस चाय में 1 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें। रोजाना इस चाय का सेवन करने से सेहत को बहुत लाभ मिलते हैं।

डायबिटीज में बहुत फायदेमंद

यह चाय डायबिटीज की समस्या से परेशान लोगों को पीने की सलाह दी जाती है, इसको पीने ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित होता है।

इम्यूनिटी होती है मजबूत

इस चाय का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, इससे संक्रामक बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसके सेवन से बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस बाहर होते हैं।

डिप्रेशन और हाइपरटेंशन से राहत

इस चाय का सेवन करने से मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है, इसका सेवन रोजाना करने से डिप्रेशन और हाइपरटेंशन से राहत मिलती है।

ब्लू टी के सेवन से शरीर को ये लाभ मिलते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com