अश्वगंधा खाने से पुरुषों को क्या फायदे होते हैं?


By Farhan Khan27, Jan 2025 02:40 PMjagran.com

अश्वगंधा में मौजूद औषधीय गुण  

आयुर्वेद में अश्वगंधा को खास औषधियों में से एक माना जाता है। इसका इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

पुरुषों के लिए अश्वगंधा है अमृत

आज हम आपको बताएंगे कि पुरुषों को अश्वगंधा खाने से कौन-से अद्भुत फायदे मिल सकते हैं? आइए इन फायदों के बारे में विस्तार से जानें।

स्पर्म काउंट की गुणवत्ता में होगा सुधार

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर पुरुष रोजाना अश्वगंधा का सेवन करते हैं, तो इससे स्पर्म काउंट की संख्या बढ़ती है। साथ ही, इनकी गुणवत्ता में भी सुधार होता है।

इनफर्टिलिटी की समस्या में मददगार

इनफर्टिलिटी की समस्या से परेशान पुरुषों के लिए अश्वगंधा एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि साबित हो सकती है। यह नर्वस सिस्टम के कार्य को बेहतर बनाती है, जिससे फर्टिलिटी बढ़ती है।

स्ट्रेस से राहत

चिंता और तनाव से आजकल सबसे ज्यादा पुरुष परेशान रहते हैं। ऐसे में अश्वगंधा का सेवन करने से एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं में राहत पाई जा सकती है।

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में बना रहेगा संतुलन

पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन असंतुलित होने से इसका सीधा असर पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ पर पड़ता है। अश्वगंधा ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन को बढ़ाकर टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन बढ़ा सकता है।

दिल रहता है सेहतमंद

कई रिसर्च पेपर से इस बात का पता चला है कि जब पुरुष तनाव में होते हैं, तो उनकी हार्ट की धमनियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिल की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें अश्वगंधा मददगार हो सकता है।

गहरी नींद के लिए जड़ी-बूटी

अश्वगंधा में एडाप्टोजेन नामक तत्व होता है, जो कॉर्टिसोल हार्मोन के लेवल को कम करता है। इस हार्मोन के लेवल के बढ़ाने से नींद नहीं आती है। ऐसे में, अश्वगंधा का सेवन काफी लाभकारी होता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com