हर कोई खूबसूरत दिखने की चाहत में कई घरेलू उपाय अपनाते हैं। अगर आप भी बेदाग त्वचा पाना चाहते हैं, तो गेहूं के आटे में दही और शहद मिलाकर लगाएं। आइए जानें इसके अद्भुत फायदों के बारे में।
गेहूं का आटा चेहरे से डेड स्किन हटाता है। यह स्क्रब की तरह काम करके त्वचा को मुलायम और क्लीन बनाता है।
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड टैनिंग हटाने में मदद करता है और त्वचा को साफ व उजली बनाता है।
शहद में नेचुरल मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है और चेहरा चमकदार बनाता है।
दही और आटा मिलकर चेहरे पर ठंडक देते हैं। यह स्किन को सुकून पहुंचाते हैं और रेडनेस कम करते हैं।
यह फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करता है और चेहरे के काले धब्बों को धीरे-धीरे हल्का कर देता है।
इस पैक के इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और चेहरा पहले से ज्यादा स्मूद महसूस होता है।
इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच गेहूं का आटा लें। उसमें आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं। इसके बाद चेहरा साफ करके यह पैक अप्लाई करें, फिर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इस फेस पैक को हफ्ते में 1-2 बार अप्लाई करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva