अगर रात में आप मेकअप को साफ किए बगैर सोती हैं, तो आपके चेहरे की स्किन के लिए यह हानिकारक हो सकता है। आइए जानें रात को मेकअप लगाकर सोने के भारी नुकसान के बारे में।
मेकअप की परत रातभर चेहरे पर रहने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे त्वचा सांस नहीं ले पाती और मुंहासे बढ़ जाते हैं।
रातभर मेकअप रखने से त्वचा की नेचुरल चमक खत्म हो जाती है और चेहरा थका-थका नजर आता है।
मेकअप में मौजूद केमिकल्स और ऑयल पसीने के साथ मिलकर बैक्टीरिया पैदा करते हैं, जिससे चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं।
आईलाइनर, मस्कारा या काजल उतारे बिना सोने से आंखों में इंफेक्शन या जलन की संभावना बढ़ जाती है।
मेकअप के केमिकल्स स्किन से नेचुरल मॉइस्चर सोख लेते हैं, जिससे चेहरा रूखा और खुरदुरा महसूस होता है।
मेकअप हटाए बिना सोने से त्वचा पर डेड सेल्स जमने लगते हैं, जिससे समय से पहले झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने लगती हैं।
रोज सोने से पहले माइल्ड क्लींजर या माईसैलर वॉटर से मेकअप जरूर हटाएं, ताकि त्वचा स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहे।
रात को मेकअप लगाकर सोने से चेहरे पर ये साइड इफेक्ट होते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva