स्ट्रॉबेरी-योगर्ट का फेस पैक लगाने के 7 गजब फायदे


By Priyam Kumari28, Oct 2025 12:37 PMjagran.com

स्ट्रॉबेरी-योगर्ट लगाने से क्या होता है?

स्ट्रॉबेरी सिर्फ स्वाद में नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। जब इसे दही यानी योगर्ट के साथ मिलाया जाता है, तो यह आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो और डीप क्लीनिंग देता है। आइए जानें स्ट्रॉबेरी-योगर्ट फेस पैक लगाने के 7 गजब फायदे।

स्किन को देता है नेचुरल ग्लो

स्ट्रॉबेरी में मौजूद विटामिन C स्किन को ब्राइट बनाता है, जबकि दही स्किन को सॉफ्ट और स्मूद करती है।

एक्ने और पिंपल्स से राहत

स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और योगर्ट का लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म कर पिंपल्स को कम करता है।

टैनिंग और डलनेस को हटाएं

स्ट्रॉबेरी और योगर्ट फेस पैक स्किन पर जमी टैनिंग और डेड सेल्स को साफ करता है, जिससे चेहरा फ्रेश और क्लीन दिखता है।

स्किन टोन को करें ईवन

स्ट्रॉबेरी और योगर्ट के नियमित इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और पैचेज हल्के पड़ जाते हैं, जिससे स्किन टोन समान दिखता है।

डीप मॉइस्चराइजिंग देता है

योगर्ट स्किन को अंदर तक हाइड्रेट करता है, जिससे रूखापन और रफनेस दूर होती है। साथ ही, यह पैक स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।

एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर

स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन यंग दिखती है।

पोर्स को करें टाइट

इस फेस पैक के नेचुरल एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज बड़े पोर्स को कम करके स्किन को टाइट और यंग बनाती हैं।

हफ्ते में दो बार स्ट्रॉबेरी-योगर्ट फेस पैक लगाएं। ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva