ठंड का मौसम आते ही त्वचा का नेचुरल मॉइस्चर कम होने लगता है। इस समय गुलाब जल स्किन के लिए एक बेस्ट नेचुरल टॉनिक माना जाता है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के तुरंत असर दिखाता है। आइए जानें इसके कुछ शानदार फायदे।
सर्द हवाएं चेहरे की नमी खींच लेती हैं, जिससे स्किन पर सफेद परत और क्रैक जैसी समस्या होती है। गुलाब जल त्वचा में हाइड्रेशन को लॉक करता है और उसे लंबे समय तक सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखता है।
गुलाब जल त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल गुलाबी ग्लो आता है। इसके नियमित उपयोग से स्किन यंग और फ्रेश दिखाई देती है।
ठंड में चेहरे पर जलन, खुजली या लालपन की समस्या आम है। गुलाब जल में मौजूद कूलिंग और स्मूदिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को शांत करती हैं और सूजन को कम करती हैं।
बढ़े हुए पोर्स स्किन को अनइवन बना देते हैं और धूल-मिट्टी अंदर जमा हो जाती है। रोजाना क्लींजिंग के बाद गुलाब जल लगाने से पोर्स सिकुड़ते हैं और स्किन साफ व स्मूद दिखती है।
गुलाब जल के एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे की गंदगी हटाते हैं और एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकते हैं। रोजाना उपयोग से स्किन साफ और दाग-धब्बे कम होते हैं।
गुलाब जल आंखों के आसपास की सूजन को कम करता है और डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है। कॉटन में भिगोकर 10 मिनट आंखों पर रखें।
अगर आपका मेकअप जल्दी फैल जाता है या चेहरे पर पाउडरी असर दिखता है, तो गुलाब जल स्प्रे करके मेकअप सेट करें। यह मेकअप को लंबे समय तक सेट रखता।
गुलाब जल त्वचा को पूरे दिन ताजा और ग्लोइंग बनाए रखता है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva