मुल्तानी मिट्टी सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है। यह नेचुरल रूप से बालों की सेहत और सुंदरता बढ़ाने में मदद करती है। आइए इसके बेमिसाल फायदे जानें।
मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल्स और एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ की समस्या को कम करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी बालों और स्कैल्प में जमा अतिरिक्त तेल को सोख लेती है। इससे बालों का चिपचिपापन और तैलीय रूप कम होता है।
मुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों को पोषण देती है और उन्हें मजबूत बनाकर टूटने और झड़ने से बचाती है।
स्कैल्प की सेहत सुधारने से बालों की ग्रोथ तेज होती है। मुल्तानी मिट्टी बालों के रोमछिद्रों को साफ करके नए बालों के लिए अनुकूल वातावरण बनाती है।
मुल्तानी मिट्टी बालों में नेचुरल चमक लाती है और उन्हें नरम और रेशमी बनाती है। यह बालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
शैम्पू, कंडीशनर और हेयर जेल जैसे प्रोडक्ट्स के अवशेष स्कैल्प पर जमा हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी इन्हें सोख कर बालों को साफ करती है।
मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प की गंदगी और डेड सेल्स को हटाकर बालों के लिए ताजगी और हेल्दी टोन प्रदान करती है।
हफ्ते में 1-2 बार मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाकर अप्लाई करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva