स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी वरदान से कम नहीं होती है। यह त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मददगार है। आइए जानते हैं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्यो होता है?
अक्सर लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन इसमें पाए जाने वाले अधिक केमिकल स्किन के लिए नुकसादायक हो सकते हैं।
स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी शामिल कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से निखार आने लगता है और चेहरे को कई फायदे होते हैं।
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को पोषक तत्व प्रदान करती है। इसे चेहरे पर लगाने से ग्लोइंग आने लगती है और स्किन का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होने लगता है।
अगर आप मुंहासे की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें। इसमें मौजूद मैग्नीशियम क्लोराइड स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने से स्किन पर ऑयल कम होने लगता है। ऑयली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए।
टैनिंग की समस्या होने पर चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे टैनिंग की समस्या दूर होने लगती है।
एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर इसमें हल्दी मिला लें। इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं।
चेहरे पर अप्लाई करने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ