आंवला से जुड़े ये उपाय दिलाएंगे कब्ज से राहत


By Farhan Khan09, Nov 2023 05:45 PMjagran.com

कब्ज

डाटा के मुताबिक कब्ज की समस्या आजकल लोगों की कॉमन समस्या बनती जा रही है।

मानसिक तनाव

उल्टा-सीधा और गलत समय पर खाने, पर्याप्त नींद न लेने और मानसिक तनाव की वजह से यह समस्या शुरू होती है।

आंवले से जुड़े उपाय

अगर आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में हम आपको आंवले से जुड़ा उपाय बताएंगे।

पाचन तंत्र फिट

जिसे करने से न केवल कब्ज की दिक्कत दूर होती है बल्कि पाचन तंत्र भी फिट रहेगा।

3-4 आंवला

पहला उपाय - इसके लिए 3-4 आंवलों को उन्हें मिक्सी में डालें और फिर आधा गिलास पानी भर लें।

पुदीना और अदरक

इसके बाद उसमें पुदीने की पत्तियां और अदरक डालकर अच्छी तरह घोल लें। फिर उस घोल को छानकर काला मिलाकर सेवन कर लें।

आंवला चूर्ण

दूसरा उपाय - आंवला चूर्ण में शहद मिलाकर नियमित रूप से उसका सेवन शुरू कर दें।

उबले आंवला

तीसरा उपाय -  आप पेट की कब्ज दूर करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट उबले हुए 2 आंवला का भी सेवन कर सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com