गर्मियों में फिटकरी लगाने के फायदे


By Priyam Kumari15, Apr 2025 01:50 PMjagran.com

गर्मियों में स्किन का कैसे रखें ख्याल?

गर्मी के मौसम में स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा अधिक ड्राई और रूखी हो जाती है। ऐसे में हर कोई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

फिटकरी लगाने के फायदे

हर किसी को लगता है कि महंगे सीरम और क्रीम ही स्किन को हेल्दी बना सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है।

स्किन टोन में करे सुधार

गर्मियों में फिटकरी के इस्तेमाल से स्किन टोन को समान बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आ जाता है।

स्किन प्रॉब्लम्स करे कम

गर्मियों में फिटकरी लगाने से स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं।

पसीने की बदबू को करे कम

गर्मियों में शरीर से बदबू आना आम समस्या है। अगर आप फिटकरी को पसीने वाले हिस्सों पर लगते हैं, इससे पसीने की बदबू से राहत मिलेगी।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो फिटकरी ऑयल कंट्रोल करने में मदद करती है और त्वचा को ताजगी भरा महसूस करती है।

सनबर्न से राहत

गर्मियों में धूप के कारण स्किन जल जाती है, जिससे सनबर्न हो जाता है। ऐसे में फिटकरी का पानी सनबर्न से राहत दिला सकती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva