सर्दियों में चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे लड़कियां परेशान रहती हैं। आज हम इस स्टोरी में आपको नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
सोने से पहले मेकअप को हटाना जरूरी होता है। इसके लिए आप ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह त्वचा को गहराई तक साफ करने और नमी देने में मदद करता है।
क्लींजर के बाद आपको हाइड्रेटिंग टोनर लगाना चाहिए। यह त्वचा को स्मूथ और मुलायम बनाता है।
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए विटामिन-सी का सीरम लगाना चाहिए। यह हर तरह के स्किन टोन के लिए बेस्ट होता है।
सोने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइजर से हाइड्रेट करना जरूरी होता है। यह पूरी रात आपके चेहरे को नमी देता है, जिससे आपका चेहरा चमकने लगता है।
पूरे दिन काम करने के बाद रात में अच्छी नींद न लेने के कारण आंखों पर जोर पड़ता है, जिससे डार्क सर्कल्स और सूजन जैसी समस्याएं हो जाती है। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए सोने से पहले आई क्रीम लगानी चाहिए।
लिप्स चेहरे की चमक को बढ़ाते है। रोज सोने से पहले लिप्स पर हाइड्रेटिंग और हीलिंग करने वाली लिप बाम को लगाना चाहिए।
सर्दियों में डायमंड जैसे निखार के लिए सोने से पहले जरूर करें ये स्किन केयर रूटीन। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik