ऑफिशियल इवेंट्स के लिए बेस्ट हैं Bebo के 10 ऑउटफिट्स


By Shradha Upadhyay10, Oct 2024 02:15 PMjagran.com

हिट और हॉट अभिनेत्री करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर इंडस्ट्री की हिट और हॉट अभिनेत्री हैं। जिन्होंने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। डीवा अपने हर रोल में फिट बैठती हैं।

करीना कपूर फैशन आइकन

44 साल की करीना आज भी अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। अभिनेत्री के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक इंप्रेसिव होता है।

करीना कपूर मॉडर्न ऑउटफिट्स

आज हम आपको अभिनेत्री के डिफरेंट मॉडर्न ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ऑफिशियल इवेंट्स में कैरी करके सबको दीवाना बना सकती हैं।

वन शोल्डर जंपसूट

करीना का डार्क चॉकलेटी कलर का वन शोल्डर चॉकलेटी जंपसूट बेहद स्टाइलिश लग रहा है। ये आपके ऑफिस इवेंट के लिए बेस्ट रहेगा।

स्कर्ट विद शर्ट

आप एक्ट्रेस के जैसी पिंक बॉडीकॉन स्कर्ट विद मैचिंग कलर शर्ट लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप एकदम स्मार्ट दिखेंगी।

व्हाइट कॉलर ड्रेस

ऑफिशियल इवेंट्स के लिए बेबो की व्हाइट सिंपल सोबर कॉलर ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप क्लासी अंदाज में नजर आएंगी।

कॉटन को-ऑर्ड सेट

डीवा का खादी कॉटन को-ऑर्ड सेट भी आप चॉइस में रख सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस काफी ग्लैमरस लुक देती हैं। आजकल को-ऑर्ड सेट फैशन में भी हैं।

पर्पल ब्लेजर सेट

करीना कपूर का पर्पल ब्लेजर पेंट सेट विद ब्लैक टैंक टॉप में बॉसी लुक बिंदास है। इसे आप ऑफिस इवेंट में पहनकर छा जाएंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ