बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर इंडस्ट्री की हिट और हॉट अभिनेत्री हैं। जिन्होंने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। डीवा अपने हर रोल में फिट बैठती हैं।
44 साल की करीना आज भी अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। अभिनेत्री के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक इंप्रेसिव होता है।
आज हम आपको अभिनेत्री के डिफरेंट मॉडर्न ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ऑफिशियल इवेंट्स में कैरी करके सबको दीवाना बना सकती हैं।
करीना का डार्क चॉकलेटी कलर का वन शोल्डर चॉकलेटी जंपसूट बेहद स्टाइलिश लग रहा है। ये आपके ऑफिस इवेंट के लिए बेस्ट रहेगा।
आप एक्ट्रेस के जैसी पिंक बॉडीकॉन स्कर्ट विद मैचिंग कलर शर्ट लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप एकदम स्मार्ट दिखेंगी।
ऑफिशियल इवेंट्स के लिए बेबो की व्हाइट सिंपल सोबर कॉलर ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप क्लासी अंदाज में नजर आएंगी।
डीवा का खादी कॉटन को-ऑर्ड सेट भी आप चॉइस में रख सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस काफी ग्लैमरस लुक देती हैं। आजकल को-ऑर्ड सेट फैशन में भी हैं।
करीना कपूर का पर्पल ब्लेजर पेंट सेट विद ब्लैक टैंक टॉप में बॉसी लुक बिंदास है। इसे आप ऑफिस इवेंट में पहनकर छा जाएंगी।