सदियों से स्किन केयर के लिए हम दादी-नानी के नुस्खे अपनाते आए हैं। इन्हीं नुस्खों में एक नुस्खा हल्दी लगाने का भी है।
कितने ही फेस पैक्स आदि में हल्दी को मिलाया जाता है। शादी-ब्याह में भी हल्दी की रस्म होती है, जिसमें दुल्हन और दूल्हे को हल्दी लगाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि त्वचा पर हल्दी लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं। आइए इन फायदों के बारे में विस्तार से जानें।
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो एक्ने ठीक करने में मददगार माने जाते हैं। इसलिए अगर कील-मुंहासों की समस्या है, तो हल्दी काफी मददगार साबित हो सकती है।
हल्दी का इस्तेमाल चोट को जल्दी ठीक करने के लिए भी किया जाता है। यह चोट की सूजन को कम करके, दर्द से राहत दिलाने में कारगर होती है।
साथ ही, हल्दी नए सेल्स बनाने में भी मदद करती है, जिससे घाव जल्दी भरते हैं और इनके निशान भी हल्के होते हैं।
उम्र के साथ-साथ त्वचा ढीली पड़ने लगती है और धीरे-धीरे फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आनी शुरू हो जाती हैं।
ऐसे में हल्दी में मौजूद करक्यूमिन, इन लक्षणों को कम करने और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद करती है।
ऐसे में आप भी स्किन को हेल्दी बनाने के लिए हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com