50+ महिलाएं न्यासा की मम्मी के ये साड़ी लुक्स करें ट्राई


By Priyam Kumari04, Jul 2025 01:35 PMjagran.com

Nysa Devgan की हॉट मॉम

न्यासा देवगन की स्टाइलिश मम्मी काजोल देवगन एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं।

Kajol की खूबसूरत साड़ियां

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन काजोल हर तरह के आउटफिट में शानदार लगती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का कमाल कलेक्शन है।

50+ महिलाओं के लिए साड़ियां

50 प्लस महिलाएं किसी खास मौके के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो काजोल के इन साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

You may also like
Aaradhya की ब्यूटीफुल मम्मी की इन ड्रेसेज को करें ट्राई
44 प्लस महिलाएं तैमूर की हॉट मम्मी से लें इंस्पिरेशन

प्रिंटेड साड़ी

50 की उम्र में काजोल जैसी प्रिंटेड साड़ी बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप भी ऐसी साड़ी हर मौके पर पहन सकती हैं।

शिमरी साड़ी

अगर आप नाइट पार्टी के लिए साड़ी खरीदने जा रही हैं, तो काजोल की ये शिमरी साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।

शिफॉन साड़ी

बारिश के दिनों में लाइटवेट साड़ी काफी आरामदायक होती है। आप शिफॉन साड़ी को ऑफिस से लेकर डेली वियर के लिए चुन सकती हैं।

पोल्का डॉट साड़ी

अगर आप सिंपल साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो ऐसी पोल्का डॉट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।

साटन साड़ी

50 प्लस महिलाएं क्लासी और रॉयल लुक के लिए साटन साड़ी को चुन सकती हैं। इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

काजोल की इन साड़ियों को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@kajol)