एक जैसा काम करने से और एक ही जगह पर रहने से अक्सर लोग बोर होने लगते हैं, ऐसे में बोरियत दूर करने के लिए घूमने का प्लान करते हैं।
लोग परिवार और पार्टनर के साथ छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं, ऐसे में ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर पार्टनर संग कुछ हसीं पल बिता सकते हैं। इन रोमांटिक जगहो पर बिताए गए लम्हे आपको हमेशा याद रहेंगे।
पार्टनर संग घूमने का प्लान है तो गोवा सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर पार्टनर संग बीच एक्टिविटीज और पार्टीज का आनंद ले सकते हैं।
वहीं नैनीताल एक बेहद रोमांटिक और सुंदर जगह है, यहां पर पार्टनर संग कुछ बेहतरीन पल बिताए जा सकते हैं और यादें संजोई जा सकती हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल का यह हिल स्टेशन पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट लोकेशन है, इस खूबसूरत और रोमांटिक लोकेशन पर पार्टनर के साथ सुखद अनुऊभव बिता सकते हैं।
तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों के बीच स्थित यह हिल स्टेशन पर्यटकों को बहुत लुभाता है, यहां पर भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बहुत आते हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर जरूर घूमें।
अल्मोड़ा एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, ऐसे में अगर पार्टनर संग कहीं घूमने जाने का प्लान है तो अल्मोड़ा भी लिस्ट में जरूर शामिल करें। यहां पर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।
पार्टनर संग राजस्थान के इस शहर में घूम सकते हैं, यहां पर खूब सुंदर झीलें हैं, जिस वजह से इसे सिटी ऑफ लेक्स कहा जाता है। इसके अलावा यहां पर सुंदर महल भी देख सकते हैं।
पार्टनर संग घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन लोकेशन को मिस न करें, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से संबंधित ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com