नोएडा में घूमने की शानदार जगहें, 1 बार जरूर जाएं


By Amrendra Kumar Yadav23, Feb 2024 06:16 PMjagran.com

नोएडा है मेट्रो सिटी

नोएडा एक औद्योगिक शहर है, जहां पर आईटी सेक्टर और मीडिया क्षेत्र की कंपनियां हैं, इन कंपनियों में लाखों लोग कार्यरत होते हैं।

नोएडा की खूबसूरत जगहें

ऐसे में नोएडा में लोगों की सुविधा के लिए कुछ बेहद सुंदर मॉल और पार्क हैं, जहां पर वीकेंड में एंजॉय कर सकते हैं। नोएडा की ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे।

डीएलएफ मॉल नोएडा

यह मॉल नोएडा सेक्टर-18 में है, यहां पर एक मल्टीस्क्रीन सिनेमा है और शानदार फूड कोर्ट है जहां परिवार और दोस्तों के साथ मूवी प्लान कर सकते हैं और फूड कोर्ट में बैठकर डिशेस ट्राई कर सकते हैं।

स्नो वर्ल्ड में लें बर्फबारी का मजा

डीएलएफ मॉल के अंदर एक स्नो वर्ल्ड है, यहां पर दोस्तों के साथ आइस स्केटिंग, बर्फ के साथ खेल सकते हैं।

नोएडा हाट में जरूर घूमें

अगर शॉपिंग करना चाहते हैं तो नोएडा सेक्टर-32 में स्थित इस मार्केट में जरूर घूमें। यहां पर दोस्तों व परिवार के साथ घूमते हुए एंजाय कर सकते हैं।

नोएडा गोल्फ कोर्स

अगर दोस्तों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो नोएडा गोल्फ कोर्स घूम सकते हैं। इसकी खूबसूरती देखने लायक है।

ग्रैंड वेनिस मॉल

अगर किसी मॉल में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह बेस्ट है, यहां पर मूवी प्लान कर सकते हैं और फूड कोर्ट का आनंद ले सकते हैं। इस मॉल में एक आर्टिफिशियल नहर भी है।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल

यहां पर वीकेंड में घूम सकते हैं, यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है जो 82 एकड़ में फैला हुआ है। सेक्टर-95 में स्थित है।

नोएडा में घूमने के लिए ये बेहद सुंदर जगहें हैं, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com