शादी-फंक्शन में चार चांद लगाएंगे ये Maang Tikka Designs


By Priyam Kumari02, Apr 2025 03:30 PMjagran.com

शादी में कैसे दिखें खूबसूरत?

शादियों का सीजन शुरू होते ही लोगों के घरों में शादी की तैयारियां भी जोरों-शोरों से चलने लगती हैं। सगाई से लेकर शादी के हर फंक्शन के लिए महिलाएं अपने आपको खूबसूरत दिखाने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं।

मांग टीका डिजाइन

इस वेडिंग सीजन खूबसूरत दिखने के लिए आउटफिट खरीद लिया है, लेकिन ज्वेलरी में मांग टीका का सेलेक्शन करने में परेशान हो रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ मांग टीका डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

पर्ल या मोतियों का मांग टीका

अगर आप दोस्त की शादी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो साड़ी या लहंगा के साथ ऐसे पर्ल या मोतियों वाले मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे।

बोरला मांग टीका

हरियाणा और राजस्थान की फेमस बोरला मांग टीका भी शादी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। ऐसे डिजाइन साड़ी या लहंगा को खास बना देती हैं।

वन टियर मांग टीका

शादी के मौके पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए वन टियर मांग टीका पहन सकती हैं। इस तरह का मांग टिका आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।

पासा मांग टीका

पासा मांग टीका डिजाइन को ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं। यह एक अनोखा डिजाइन होता है, जो सिर के बाईं तरफ पहनी जाती है।

चांद बाली मांग टीका

इन दिनों चांद बाली मांग टीका काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह के डिजाइन हर मौके पर खास लुक देती हैं। आप भी साड़ी या लहंगा के साथ जरूर ट्राई करें।

डिजाइनर मांग टीका

इस वेडिंग सीजन अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ऐसे डिजाइनर मांग टीका को कॉपी करें। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram