ऑफिस में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल


By Akshara Verma25, Jul 2025 08:00 PMjagran.com

Kubbra के स्टनिंग हेयर स्टाइल

Kubbra Sait के नॉर्मल से लेकर स्टाइलिश हेयर स्टाइल यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुके हैं। आप एथनिक-वेस्टर्न आउटफिट में गॉर्जियस लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इन खूबसूरत हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

वेट हेयर स्टाइल

आजकल यह हेयर स्टाइल ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेट लुक दिया हुआ है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

बन हेयर स्टाइल

साड़ी और सूट में रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपके लुक के साथ आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगाएगा।

हाफ-टाई हेयरस्टाइल

लड़कियां आउटफिट के लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाफ-टाई हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। साथ ही, आजकल यह हाफ-टाई हेयरस्टाइल बेहद फेमस भी है।

लाइट कर्ली वेव्स

एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

लो टाईट बन

यह जीतना बनाने में आसान होता है उतना ही दिखने में सुंदर। Akanksha का यह स्टाइल आप किसी शादी हो या गेट-टुगेदर पार्टी में बना सकती है। साथ ही, यह आपको काफी सुंदर और एलिगेंट लुक देगा।

स्ट्रेट विद लाइट कर्ल्स

खुले बाल रखना ज्यादातर लड़ियों को पसंद होता है उनके लिए यह स्टाइल एकदम बैस्ट है। लाइट कर्ल्स हेयरस्टाइल औरतो से लेकर यंग गर्ल्स तक सब पर सुंदर लगता है।

ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इन हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kubbrasait)