कम पैसों में भी ले सकते हैं, भारत के इन हिल स्टेशनों का आनंद


By Abhishek Pandey04, Nov 2022 05:42 PMjagran.com

हिल स्टेशन

अगर आप सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं, तो आप भारत के इन खूबसूरत हिल स्टेशन का आनंद ले सकते हैं।

इन हिल स्टेशन का लें आनंद

हम आपको भारत के कुछ अच्छे और सस्ते हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां पर आप अनेकों झीलों का आनंद ले सकते हैं।

इन जगहों पर घूमे

उदयपुर में आप महल, घाट, सिटी पैलेस, महाराणा प्रताप स्मारक और कई ऐतिहासिक जगहों का आनंद ले सकते हैं।

पचमढ़ी

हरियाली से भरपूर पचमढ़ी घूमने के लिए काफी बेहतरीन जगह है। यहां के जंगल आपका मन खुश कर देंगे।

पचमढ़ी में घूमने की जगह

यहां पर जटाशंकर गुफाएं, अप्सरा विहार काफी प्रसिद्ध जगहें हैं।

मंसूरी

उत्तराखंड का मंसूरी सैलानियों के बीच काफी मशहूर है, यहां पर आप मसूरी झील का आनंद ले सकते हैं।

All Image Source: Pexels