ऑनलाइन होटल बुक कराते समय न करें ये गलतियां


By Farhan Khan12, Dec 2024 04:43 PMjagran.com

शहर से बाहर रूम लेने की टेंशन

आमतौर पर जब हमें शहर से बाहर किसी काम से जाना होता हैं, तो हमें सबसे ज्यादा इस बात की चिंता होती है कि आखिर हम रहेंगे कहां?

ऑनलाइन रूम बुक कराते समय गलतियों से बचना

इसके लिए हम बेहतर से बेहतर ऑनलाइन रूम बुक कराते हैं  लेकिन इस दौरान हमें कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए।

ऑनलाइन रूम बुक कराते समय न करें ये गलतियां

आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन रूम बुक कराते समय कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? आइए इसके बारे में जानें।

वेबसाइट्स और ऐप जांच करें

जब ऑनलाइन रूम बुक कराएं, तो रूम दिलाने वाली वेबसाइट्स और ऐप की खासतौर से जांच करें क्योंकि मार्केट में हजारों नकली वेबसाइट्स होती है।

रूम दिलाने वाली फेक वेबसाइट्स का सच

रूम दिलाने वाली कुछ वेबसाइट्स तो ऐसी होती है, जो कम दाम में रूम या होटल दिलाने का वादा करती है और ये वेबसाइट्स एडवांस पेमेंट करने की मांग करती है।

वेबसाइट्स और ऐप के रिव्यूज पढ़ें  

अगर आप किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते, तो ऐसे में रूम दिलाने वाली वेबसाइट्स और ऐप के रिव्यूज जरूर पढ़ें।

मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें

रूम से चेक इन करते मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि असली आधार देने में काफी रिस्क होता है।

पेमेंट करते समय वेबसाइट्स की विश्वसनीयता जांचें  

जब आप रूम दिलाने वाली वेबसाइट्स की क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हो, तो ऐसे में उस वेबसाइट्स की विश्वसनीयता जरूर चेक करें।

ये गलतियां न करने से आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं। टेक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com