आईपीएल में 99 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानें


By Farhan Khan21, May 2025 11:38 AMjagran.com

चेन्नई और राजस्थान के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। मंगलवार को आईपीएल का 62वां मैच खेला गया। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था।

राजस्थान ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की। टीम ने 04 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। वहीं, चेन्नई ने 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे।

99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो 99 पर आउट हुए और शतक बनाने से चूक गए। आइए इन बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से जानें।

विराट कोहली

99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली आते हैं। कोहली साल 2013 में 99 रन पर आउट हो गए थे। यह मैच चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला गया था।

पृथ्वी शॉ

लिस्ट में दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ आते हैं। पृथ्वी शॉ साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।

क्रिस गेल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी है। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए गेल ने साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदों में 99 रन बनाए थे।

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ईशान किशन 99 रन पर आउट हो गए। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 57 गेंदों में 99 रन बनाए थे।

ऋतुराज गायकवाड़

साल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ 99 पर आउट हो गए थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार 99 रनों की पारी खेली थी।

आईपीएल में 99 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों के नाम शामिल है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com