अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें


By Farhan Khan20, May 2025 11:51 AMjagran.com

लखनऊ और हैदराबाद के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। सोमवार को आईपीएल का 61वां मैच खेला गया। यह मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था।

हैदराबाद ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की। टीम ने 04 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 07 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स

आज हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाएं। आइए इन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से जानें।

अभिषेक शर्मा ने बनाएं 59 रन

अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ 20 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से 59 रन बनाए। लखनऊ के लेग स्पिनर दिग्‍वेश राठी ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत किया।

18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया। इसके चलते वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ट्रेविस हेड भी दूसरे नंबर पर है।

निकोलस पूरन की बराबरी की

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने के मामले में लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन की बराबरी की।

चौथा सबसे तेज अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में चौथा सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 18 गेंदों में पचासा जमाकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

आईपीएल में गुजरात का स्थान

आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो गुजरात टीम टॉप पर है। टीम ने भी 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

अभिषेक शर्मा ने निकोलस पूरन और ट्रेविस हेड की बराबरी की। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com