आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने 1 ओवर में बनाए सबसे ज्यादा रन


By Farhan Khan30, May 2025 11:38 AMjagran.com

पंजाब और आरसीबी के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। गुरुवार को आईपीएल का 71वां मैच खेला गया। यह मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुआ।

आरसीबी ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की। टीम ने  02 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। वहीं, पंजाब टीम ने  कुल 101 रन बनाए।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया।

पैट कमिंस

तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने साल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई टीम के खिलाफ डेनियल सैम्स के ओवर में 35 रन बनाए थे।

विराट कोहली

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।

सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ कुल 32 रन बनाए थे।

क्रिस गेल

क्रिस गेल ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ प्रशांत परमेश्वरन के ओवर में कुल 37 रन बनाए थे।

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा उर्फ जड्डू ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आरसीबी के खिलाफ मैच खेलते हुए हर्षल पटेल के ओवर में कुल 37 रन बनाए थे।

विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों ने आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com