त्वचा पर दाग-धब्बे कम करने के लिए तुलसी का उपयोग कैसे करें?


By Farhan Khan17, Feb 2024 08:00 PMjagran.com

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी

तुलसी बहुत से घरों में लोग तुलसी की पूजा करते हैं और आंगन में तुलसी लगाना शुभ मानते हैं, जो कि औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।

स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा

अगर आप तुलसी की पत्तियों को नियमित तौर पर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आप कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं।

दाग-धब्बे से निजात के लिए ऐसे लगाएं तुलसी

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे तुलसी के पत्तों के इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे, जिससे दाग-धब्बे समेत कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पा सकते हैं।

तुलसी के पत्तों को पीस लें

अगर आप के चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पीस लें और उसमें एक चम्मच दूध की क्रीम मिला कर पेस्ट बना लें।

एक हफ्ते तक करें इस्तेमाल

आधे घंटे तक चेहरे पर लगे रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें। करीब एक हफ्ते तक तुलसी इस तरह इस्तेमाल करने से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।  

चेहरे पर लाए निखार

इसके अलावा अगर आप चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो ऐसे में तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं।

हफ्ते में दो बार लगाएं

अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें। इस मिश्रण को हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाएं। कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार भी आ जाएगा।

चेहरे पर खुजली की शिकायत दूर

अगर चेहरे पर खुजली को या जलन हो रही है तो इसके लिए 1 चम्मच तुलसी का पेस्ट लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।

15 मिनट तक इंतजार करें

करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर होने वाली खुजली और जलन की शिकायत दूर हो जाएगी।