अगर आप इस बार बसंत पंचमी पर अपनी बहू को कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो इस स्टोरी में हम आपके लिए कुछ गोल्ड नेकलेस के डिजाइन लेकर आए हैं, जो काफी बेहतरीन ऑप्शन है।
ये खूबसूरत और रॉयल लुक देने वाला गोल्ड का नेकलेस आप अपनी नई बहू को त्योहार पर गिफ्ट के रूप में दे सकती हैं। यह साड़ी और लहंगे में चार-चांद लगा देंगा। साथ ही, यह दिखने में बेहद एलिगेंट लग रहा है।
नई नवेली दुल्हन के लिए यह डिसेंट और स्टाइलिश लॉन्ग नेकलेस बिल्कुल सही रहेगा। आप इसके साथ छोटे पर्ल इयररिंग्स पहनकर खूबसूरत लुक ले सकती हैं।
इस हैवी नेकलेस को आप भारी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही, इसके इयररिंग्स आपके लुक को महारानी जैसा लुक देंगे।
इस भरी चोकर नेकलेस का डिजाइन काफी एलिगेंट और स्टनिंग लुक दे रहा है। चोकर में पिंक कलर का डिजाइन नेकलेस की शोभा में चार चांद लगा रहा हैं।
ऐसे पेंडेंट आपके लुक को महफिल में स्पॉटलाइट बनाने का काम करेगा। यह पेंडेंट देखने में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रहा है।
आजकल इस तरह की गोल्ड चैन काफी ट्रेंड में है। आप अपनी स्टाइलिश बहू को इस डिजाइन की गोल्ड चैन को गिफ्ट कर सकती हैं।
डबल चैन वाला ये नेकलेस बेहद खूबसूरत है। इसका डिजाइन एकदम यूनिक और स्टनिंग लग रहा है। आप इस क्लासी गोल्ड डिजाइन के नेकलेस को अपनी सिंपल साड़ी और सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अपनी दुल्हन को गिफ्ट करने के लिए आप इन ट्रेडिशनल गोल्ड नेकलेस को बनवा सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik