अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन 15 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने में सफल रही।
ईद के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता पूरा कर चुकी है, ऐसे में इसके कलेक्शन के बारे में बताएंगे।
हालांकि इसके कलेक्शन को लेकर जैसी उम्मीद की जा रही थी, उतना कलेक्शन करने में असफल रही है। इसके बावजूद इस समय रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है।
वहीं फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 7.6 करोड़ रहा, जो कि पहले दिन की अपेक्षा आधा था। फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयाली में भी रिलीज हुई है।
फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन 8.5 करोड़ रहा, इसके साथ ही फिल्म का वीकेंड पर कुल कलेक्शन 31 करोड़ से अधिक का कलेक्शन हो चुका है।
वहीं फिल्म छठे दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम हो रहा है।
वहीं टोटल कलेक्शन की बात करें तो छह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 45.7 करोड़ का हो चुका है। जल्द ही फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टाइगर, अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com