सनातन धर्म में बड़ा मंगल का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने से मंगल दोष दूर होने लगता है?
जिन लोगों पर हनुमान जी की कृपा रहती है, उन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे बड़े मंगल के दिन करना शुभ होता है। इन उपायों को करने से मंगल दोष दूर होने लगता है और जीवन में तरक्की के योग बनते हैं।
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। इससे कर्ज की समस्या दूर होती है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।
बड़े मंगल के दिन सुंदरकांड का पाठ करना शुभ होता है। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक की मनोकामना पूरी होती है।
बड़े मंगल पर हनुमान जी को चमेली के तेल के साथ सिंदूर और चोला चढ़ाएं। इस उपाय को करने से मंगल दोष से छुटकारा मिलता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
बड़े मंगल के दिन किसी ज्योतिषी की सलाह से लाल मूंगा रत्न धारण करें। इससे मंगल का प्रभाव कम होने लगता है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
बड़े मंगल पर इन उपायों को करने से मंगल दोष दूर होने लगता है। इसके साथ ही, पहले से रुके हुए कार्य होने लगते हैं और कारोबार में भी लाभ होता है।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ