ये आदतें दिमाग पर डालती है बुरा असर


By Farhan Khan01, Apr 2023 10:59 AMjagran.com

दिमाग

दिमाग हमारे शरीर का अहम अंग माना जाता है।

बुरी आदतें

हम कुछ ऐसी आदतों को अपना लेते हैं, जो हमारे दिलों-दिमाग पर बुरा असर डालती है।

अंदर ही अंदर खोखला

अगर ये आदतें हमारे मन पर हावी हो जाए तो उससे निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है और जो आपको अंदर ही अंदर खोखला कर देती है।

निकाल फेंके

आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अपने जीवन से निकाल देना चाहिए।

फोन के साथ कम वक्त बताएं

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग घंटों अपने फोन से चिपके रहते हैं। ऐसे में दिन भर स्क्रीन को देखते रहने की आदत दिमाग को कमजोर बना सकती हैं।

ज्यादा निगेटिव न्यूज न देखें

बहुत ज्यादा निगेटिव न्यूज देखना आपके दिमाग पर बुरा असर डालती है। इससे आपके अंदर नकारात्मकता और गुस्सा भर जाता है।

लोगों से मिलकर रहे

इसके अलावा लोगों से बातचीत कम करना लोगों से कटा कटा रहना भी आपके लिए ठीक नहीं है।

सोने और उठने की टाइमिंग बनाएं

सोने और उठने की टाइमिंग सही न होने के कारण आपका दिमाग कमजोर होने लगता है और साथ ही आपका दिमाग सुस्त भी पड़ने लगता है।

अपने मन की बात बताएं

अपने मन की बात को किसी शेयर ना करना भी आपको अंदर ही अंदर खाता है और आपके सोचने समझने की ताकत भी कम होने लगती है।