अक्सर लोग बच्चों का नामकरण करने के लिए अच्छा नाम खोजते हैं। जो लोग भगवान पर आधारित बच्चे का नाम रखना चाहते हैं उनके लिए हनुमान से जुड़े नाम काफी अच्छे रहेंगे।
हनुमान जी को काफी बलवान माना जाता है। ऐसे बच्चों का हनुमान जी से जुड़े नाम रखने पर बलवान होते हैं।
हनुमान जी शिव के रुद्रावतार हैं। बच्चे का नाम रुद्रांश रखना काफी होगा। इसका अर्थ होता है- शिव जी का अंश।
बच्चों का नाम शौर्य रखना उत्तम होता है। शौर्य का अर्थ होता है निडर और पराक्रमी।
हनुमान जी को अतुलित नाम से भी जाना जाता है। इसका अर्थ होता है जिसकी तुलना न की जा सके। अपने बच्चे का अतुलित नाम रख सकते हैं।
अभ्यंत का अर्थ होता है भय से मुक्त रहना। अपने बच्चे का नाम अभ्यंत रख सकते हैं। ऐसा नाम रखने से बच्चे का दिमाग तेज होता है।
रीतम का अर्थ सुंदर और पवित्र होता है। आज के जमाने में काफी लोग अपने बच्चे का नाम रीतम रख रहे हैं।
भगवान हनुमान के नाम पर आधारित बच्चे का नाम रखने से बच्चा सफलता की तरफ आगे बढ़ता है।
आध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ