अपनी नन्‍ही परी को दें माता सीता से जुड़े ये नाम


By Farhan Khan30, Jun 2024 09:00 AMjagran.com

इन नामों पर कर सकते हैं विचार

भगवान राम की अर्धांगिनी देवी सीता को भी बहुत माना और पूजा जाता है। यदि आप अपनी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं,तो देवी सीता के इन नामों पर विचार कर सकते हैं।

जानकी नाम

माता सीता के अनेकों नामों में से एक नाम जानकी है। आप भी अपनी बेटी का नाम जानकी रख सकते हैं।

सिया नाम

अगर आप अपनी बच्ची के लिए सिंपल सा नाम खोज रहे हैं, तो यह नाम एकदम परफेक्ट है। इससे बच्ची में माता सीता जैसे गुण आएंगे।

मृणमई नाम

माता सीता के इस नाम का मतलब है मिट्टी से बनने वाली। माता सीता का जन्म खेत में मिट्टी से हुआ था।

जानकीप्रिया नाम

आप अपनी बेटी के लिए ये ट्रेडिशनल नाम देख सकते हैं। इस नाम का मतलब है कि मां सीता का रूप और राजा जनक की प्रिय।

सीताशी नाम

अगर आप अपनी बच्ची के लिए स से कोई नाम तलाश रहे हैं,तो यह नाम आपकी बच्ची के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

क्षितिजा नाम

यह नाम थोड़ा अलग है। यदि आप अपनी बेटी का नाम धरती माता के नाम पर रखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए उत्तम नाम है।

वैदेही नाम

आप अपनी बच्ची का वैदेही नाम भी रख सकते हैं, जो आपकी बच्ची में मां सीता जैसे गुण लेकर आएगा।

आप अपनी बच्ची के लिए इन नामों पर विचार कर सकते हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com