बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए रखें राधा-रानी से जुड़े नाम


By Ashish Mishra31, Mar 2024 12:40 PMjagran.com

बेटी का नाम रखना

कई लोग बेटी का नाम रखने के लिए काफी परेशान रहते हैं। आइए जानते हैं कि बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए राधा-रानी से जुड़े कौन से नाम रख सकते हैं?

राधा-रानी से जुड़े नाम

आज के समय लोग अपने बच्चे का धार्मिक नाम रखना पसंद करते हैं। अगर आप राधा-रानी की कृपा चाहते हैं, तो बेटी का अच्छा नाम रखें।

ऋद्धिका नाम

राधा-रानी से जुड़ा यह नाम बेटी के लिए अच्छा रहेगा। बेटी का नाम ऋद्धिका रखने से राधा-रानी की कृपा बनी रहती है।

कनुप्रिया नाम रखें

राधा जी का नाम कनुप्रिया भी था। बेटी नाम कनुप्रिया रखने से जीवन में सफलता मिलती है। इसके अलावा जीवन में काफी मान-सम्मान मिलता है।

वृंदा नाम रहेगा शुभ

इस नाम का अर्थ होता है-तुलसी और पवित्र। राधा जी को भी वृंदा नाम से जाना जाता है। बेटी का नाम वृंदा रख सकते हैं।

राधिका नाम

अगर आपकी बेटी का नाम ‘र’ से पड़ता है, तो राधिका नाम सबसे अच्छा रहेगा। राधा-रानी का यह नाम भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय था।

केशवी नाम रखें

भगवान कृष्ण को केशव नाम से बुलाया जाता था और उनकी प्रिय राधा-रानी को केशवी कहा जाता है। बेटी के लिए यह नाम काफी बेस्ट रहने वाला है।

बेटी का नाम कनुप्रिया रखें

राधा-रानी की कृपा के लिए बेटी का नाम कनुप्रिया रख सकते हैं। इस नाम की बेटियां जीवन में बहुत आगे तक जाती हैं।

पढ़ते रहें

बच्चों का देवी-देवताओं से जुड़े नाम रखने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ