कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के घरेलू उपाय


By Farhan Khan03, May 2023 05:29 PMjagran.com

समस्याओं के शिकार

इन दिनों खराब होती लाइफस्टाइल की वजह से लोग कई सारी बीमारियों और समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं।

डायबिटीज

आजकल लोग डायबिटीज, बीपी समेत कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल इन्हीं समस्याओं में से एक है।

बीमारियों का खतरा

शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है।

घरेलू उपाय

ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे।

मेथी के बीज

पोटेशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मेथी के बीज, शरीर द्वारा कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करते हैं।

धनिए के बीज

धनिया में हाइपोग्लायसेमिक गुण होता है, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है।

सेब का सिरका

सेब का सिरका कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित बनाए रखने का काम करता है।

शहद

शहद रक्त की वाहिकाओं में खराब कोलेस्ट्रॉल को आने से रोकता है। इसके लिए आप शहद, नींबू का रस और सेब के सिरके की कुछ बूंदों को गर्म पानी में मिलाएं और पी लें।

हल्दी

हल्दी का सेवन धमनियों की दीवारों पर प्लाक को जमा होने से रोकता है। इसके लिए आप हल्दी को खाने में तो डालें ही, साथ ही इसको पानी में मिलाकर भी पी सकते हैं।