शालिग्राम घर में रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?


By Farhan Khan30, May 2024 07:00 AMjagran.com

शालिग्राम

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार शालिग्राम को विष्णु का विग्रह रूप माना जाता है।

शालिग्राम घर में रखना

जो व्यक्ति शालिग्राम को अपने घर में रखता है और रोजाना उसकी पूजा-पाठ करता है उसे भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

हमेशा रहती है खुशहाली

ऐसा घर तीर्थ समान होता है जहां सुख-समृद्धि, खुशहाली की कभी कमी नहीं होती।

शालिग्राम से जुड़े नियम

अगर आप भी अपने घर में शालिग्राम रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसे जुड़े नियम जानना बेहद जरूरी है।

शालिग्राम रखते समय इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि शालिग्राम को स्थापित करने से पहले किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

उपहार में न लें

शालिग्राम को स्थापित करने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि इसे हमेशा खरीदकर ही अपने घर में स्थापित करें। किसी से उपहार में ऐसे कभी नहीं लेना चाहिए।

एक शालिग्राम रखें

घर में शालिग्राम हमेशा एक ही होना चाहिए। यदि आपके घर एक से ज्यादा शालीग्राम है तो इसे क्षमा मांगते हुए नदी में बहा दें।

पीले रंग का अक्षत इस्तेमाल करें

शालिग्राम की पूजा करते वक्त अक्षत का इस्तेमाल न करें। यदि आप अक्षत चढ़ाना चाहते हैं तो हमेशा पीले रंग के अक्षत का इस्तेमाल करें।

ऐसे में शालिग्राम स्थापित करते समय इन बातों का खासतौर से ख्याल रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com