खरमास में भूल से भी न करें ये काम


By Farhan Khan17, Dec 2025 04:27 PMjagran.com

खरमास की शुरुआत

खरमास का महीना शुरू हो चुका है, जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है और यह 14 जनवरी तक चलेगा। इसे मलमास भी कहा जाता है। हालांकि, इस दौरान कुछ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

खरमास में न करें ये काम

आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जो आपको खरमास में भूल से भी नहीं करने चाहिए। आइए इन कामों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

बड़ा निवेश न करें

खरमास में बड़ा निवेश या जोखिम भरा फैसला लेने से बचना चाहिए क्योंकि इस तरह का फैसला आपके लिए गलत साबित हो सकता है। आपके काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं।

नया बिजनेस शुरू न करें

अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना या नई नौकरी जॉइन करने जा रहे हैं, तो ऐसे में आपको ये काम करने से बचना चाहिए क्योंकि खरमास के दौरान इन कामों को करने की मनाही होती है।

वाहन न खरीदें

खरमास में वाहन, प्रॉपर्टी या कीमती सामान की खरीदारी करने से बचना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो सकता है और नकारात्मक ऊर्जा वास हो सकता है।

विवाह न करें

खरमास में आपको विवाह, सगाई, मुंडन, नामकरण और गृह प्रवेश आदि कार्यों से बचना चाहिए। ये कार्य इस दौरान अशुभ माने जाते हैं। अगर आप फिर भी ऐसा करते हैं, तो इससे आपके साथ अनहोनी हो सकती है।

नकारात्मक सोच न रखें

खरमास में झगड़ा, क्रोध, कटु वाणी और नकारात्मक सोच आदि से दूर रहना चाहिए। इससे आपके परिवार की तरक्की रुक सकती है। सदस्यों की आय भी घट सकती है।

मंत्र का जाप करें

इन सभी कामों के बजाय खरमास में आपको रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com