सावन में न करें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां, होगी धन-हानि


By Farhan Khan25, Jul 2024 04:51 PMjagran.com

सावन का महीना

सावन का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में शिव जी की पूजा करने से न सिर्फ हर मनोकामना पूर्ण होती है। बल्कि जीवन की सभी समस्याओं का खात्मा भी होता हैं।

शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करना

सावन महीने में शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करने का बड़ा महत्‍व है। लेकिन इस दौरान कुछ गंगाजल से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

गंगाजल से जुड़ी न करें ये गलतियां

आज हम आपको बताएंगे कि सावन में गंगाजल से जुड़ी कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानें।

प्‍लास्टिक की बोतल से गंगाजल अर्पित ना करें

शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करते समय कभी भी प्‍लास्टिक की बोतल से गंगाजल अर्पित ना करें। हमेशा अभिषेक करने के लिए तांबे, चांदी या कांसे के लोटे का ही उपयोग करें।

गंदी जगह पर गंगाजल न रखें

गंगाजल कभी भी गंदी जगह पर गंगाजल ना रखें। गंगाजल गंदी जगह पर रखने से शिव जी नाराज हो सकते हैं। हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही गंगाजल रखें।

मांस मदिरा का सेवन न करें

अगर घर में गंगाजल रखा है, तो भूल से भी घर में मांस मदिरा का सेवन न करें। इससे घर में धन की हानि होती है।

गंदे हाथों से स्पर्श ना करें गंगाजल

गंगाजल को गंदे हाथों से स्पर्श ना करें। हमेशा साफ हाथों से गंगाजल के पात्र को छुएं। इससे जीवन में कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।

गंगाजल अंधेरे में न रखें

जहां गंगाजल रख रहे हैं, वहां कभी अंधेरा नहीं होना चाहिए। बेहतर होगा कि वहां हल्‍की रोशनी हो।

गंगाजल से जुड़ी इन बातों का खास तौर से ख्याल रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com