करवा चौथ के दिन ये अशुभ काम करने से जीवन भर रहेंगे परेशान


By Farhan Khan30, Oct 2023 11:00 AMjagran.com

करवा चौथ

करवा चौथ व्रत को बहुत कठिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ का व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।

रखने का तरीका

सूर्योदय से पहले सरगी खाकर करवा चौथ व्रत शुरू किया जाता है और रात को चंद्रमा के दर्शन करके, उसे अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है।

ध्यान रखें ये बातें

करवा चौथ के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, यदि व्रत या पूजा में कोई गलती की जाए तो इसका अशुभ असर वैवाहिक जीवन और जिंदगी पर पड़ सकता है।

सोलह श्रृंगार

इस दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें। सोलह श्रृंगार न सिर्फ सुहाग का प्रतीक होता है बल्कि यह शुभता को भी दर्शाता है। बिना सोलह श्रृंगार के पूजा करने की गलती ना करें।

बुजुर्गों का मान

इस दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने की गलती न करें, वरना विधि-विधान से पूजा करने के बाद भी उसका पूरा फल नहीं मिलेगा।

लाल रंग पहने

करवा चौथ 2023 के दिन शुभ रंग पहनना चाहिए जैसे- लाल, हरे या पीले रंग। करवा चौथ के दिन नीले, काले या भूरे रंग के कपड़े पहनने की गलती ना करें।

शनि देव

इन तीनों रंगों का संबंध शनि देव से है और करवा चौथ के दिन ये रंग पहनने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती है। इस दिन सफेद रंग के कपड़े भी न पहनें।  

दान न करें

करवा चौथ के दिन श्रृंगार के सामान का दान ना करें। ना ही इस दिन चांदी, दूध, दही या सफेद चावल दान करें। इन सफेद चीजों का संबंध चंद्रमा से होता है।

मानसिक समस्याएं

ऐसे में चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान करने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। कमजोर चंद्रमा जातक को तनाव, मानसिक समस्याएं देता है।