नया साल आने में कुछ ही दिन शेष हैं, नए साल से लोगों को नई उम्मीद और नई आशाएं होती हैं। नए साल पर लोग आदतों में कुछ बदलाव करना चाहते हैं जिससे उनके जीवन में कुछ बदलाव आ सके।
ऐसे में अगर आप भी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इन आदतों से जल्द ही छुटकारा पाएं, ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताएंगे।
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग मल्टीटास्किंग बनने का प्रयास करते हैं लेकिन कई बार इसका असर वर्क प्रो़क्टिविटी पर पड़ता है। मल्टीटास्किंग की वजह से दिमाग एक जगह स्थिर नहीं रहता है।
कई लोगों की यह आदत बन जाती है कि वह खुद को कमतर आंकते हैं, जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इस आदत को छोड़ना होगा। खुद को कमतर आंकने से आपके भीतर का आत्मविश्वास कम होने लगता है।
कई बार लोग अपनी असफलता के कारणों पर जाने के बजाय दूसरों को दोष देना शुरु कर देते हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी जवाबदेही तय करनी पड़ेगी। खुद की जवाबदेही से भविष्य में ऐसी गलती करने से बचेंगे।
कोई भी परफेक्ट नहीं है, हालांकि अपने काम को पूरी मेहनत और लगने से करें। इसमें सफलता और असफलता मिल सकती है लेकिन परफेक्शनिस्ट बनने की चाह में कई बार तनाव होने लगता है।
जीवन में सफलता के लिए जरूरी है कि रिस्क लेते रहें, रिस्क लेने से डरने की आदत छोड़नी पड़ेगी। इससे जीवन में सफलता रुक जाती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM