गठिया के दर्द में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें


By Farhan Khan03, Oct 2023 12:25 PMjagran.com

गठिया

गठिया के दौरान हड्डियों के जोड़ों में सूजन रहती है और जोड़ों में भयंकर दर्द होता है। बढ़ती उम्र के साथ अनहेल्दी डाइट भी गठिया होने की एक बड़ी वजह है।

बढ़ती उम्र

हाल ही में की गई एक स्टडी के मुताबिक यह 2 साल की उम्र में शुरू हो सकता है और यहां तक कि 80 साल की उम्र के रोगी में भी पहली बार हो सकता है।

महिलाओं में ज्यादा

गठिया की समस्या पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखने को मिलती है खासतौर से 40 साल के बाद। आज के जीवन में अब यह एक आम समस्या हो चुकी है।

न खाएं ये चीजें

अगर आप गठिया के शिकार हैं, तो खानपान में इन चीज़ों को पूरी तरह से कर दें आउट। ताकि आप लंबे समय तक हेल्दी रह सकें और खुशहाल जीवन जी सकें।

मीठी चीजें

गठिया के पीड़ित मरीजों को अपनी डाइट से मीठी चीजों को पूरी तरह से आउट कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे में ये आपके दर्द को और अधिक बढ़ा सकता है।

नमक

चिप्स से लेकर नमकीन, पीनट्स जैसी और भी कई चीज़ें शामिल हैं। इनमें बहुत ज्यादा मात्रा में नमक मौजूद होता है। ऐसे में इनका सेवन न करें।

प्रोसेस्ड फूड

गठिया से जूझ रहे लोगों को प्रोसेस्ड फूड भी अवॉयड करना चाहिए क्योंकि इनमें प्रिजर्वेटिव्स के साथ ही शुगर और रिफाइंड अनाज होते हैं।  

काबुली चना

इसके अलावा काबुली चना, काला चना, मटर, तला-भुना, मसालेदार, अचार और मैदे से बनी चीजें भी न खाएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com