तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोना हो सकता है घातक


By Amrendra Kumar Yadav17, Jul 2023 03:00 PMjagran.com

देर रात तक फोन पर व्यस्त

आजकल ऐसा देखा जाता है कि लोग देर रात तक फोन पर व्यस्त रहते हैं। वीडियो गेम या सोशल साइट्स स्क्रॉल करते रहते हैं और फोन लेकर ही सो जाते हैं।

तकिए के नीचे फोन रखने की आदत

कुछ लोग फोन को तकिए के नीचे या सिरहाने रख लेते हैं। यह आदत आपको परेशानियों डाल सकती है। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

मानसिक स्वास्थ्य

इससे हमें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

नींद की समस्या

पास में फोन रखकर सोने से नींद की समस्या हो सकती है, क्योंकि इससे निकलने वाली नीली रोशनी मेलाटोनिन के उत्पादन में बाधा डालती है, जिसकी वजह से नींद प्रभावित होती है।

सिरदर्द

फोन को पास में रखकर सोने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है। फोन से निकलने वाली रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन से ऐसा हो सकता है।

तनाव

मोबाइल फोन को पास में रखकर सोने से तनाव का खतरा उत्पन्न होता है। इसलिए जरूरी है कि सोते वक्त फोन से दूरी बनाकर रखें।

कैंसर का खतरा

कुछ शोध में पता चला है कि फोन से निकलने वाली रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन से कैंसर का खतरा हो सकता है। इससे ब्रेन कैंसर का खतरा उत्पन्न होता है।

स्पर्म की गुणवत्ता में कमी

मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन के कारण पुरुषों में स्पर्म की गुणवत्ता में कमी हो सकती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com