हार्ट को रखना है हेल्दी, तो आज ही डाइट से बाहर करें ये चीजें


By Ashish Mishra19, Sep 2024 03:00 PMjagran.com

हार्ट को हेल्दी रखना

शरीर को फिट रखने के लिए हार्ट को हेल्दी रखना जरूरी होता है। इसके लिए डाइट पर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि हार्ट को हेल्दी रखने के लिए किन चीजो को नहीं खाना चाहिए?

खानपान पर ध्यान देना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए डाइट से ऐसी चीजों को बाहर कर देना चाहिए जो हार्ट के लिए हानिकारक हों।

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए न खाएं ये चीजें

कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे खाने से हार्ट से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन चीजों को डाइट से बाहर कर देना चाहिए।

सोडियम युक्त चीजें खाने से बचें

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए सोडियम युक्त फूड्स आइटम्स को खाने से बचना चाहिए। यह ज्यादातर सूप, अचार और कुछ ब्रेड में होता है। इन चीजों को डाइट से बाहर कर देना चाहिए।

रेड मीट न खाएं

इसमें सेचुरेटेड फैट की मात्रा ज्यादा होती है। इसे खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

ज्यादा चीनी वाली चीजें न खाएं

ज्यादा चीनी खाने से शुगर लेवल और वजन बढ़ने लगता है, जो हार्ट की बीमारियों का कारण बन सकता है। हमेशा पर्याप्त मात्रा में ही चीनी का सेवन करना चाहिए।

रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स से दूरी बनाएं

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स चीजों जैसे- सफेद ब्रेड, सफेद चावल और सफेद पास्ता को खाने से बचना चाहिए। इन चीजों को खाने से हार्ट की बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है।

अल्कोहल का सेवन न करें

यह हार्ट के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। इसे पीने से ब्लड प्रेशर हाई और वजन भी बढ़ने लगता है। इसके अलावा, हार्ट की मांसपेशियां भी कमजोर हो सकती है।

पढ़ते रहें

शरीर के लिए नुकसानदायक चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ